पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया,एजीएम जी के बंसल ने वितरित की 101कन्याओं को पॉलिसी
हापुड़ ।
अकडोली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कन्या पूजन समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के उपमहाप्रबंधक जी के बंसल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रचना गर्ग द्वारा 101कन्याओं को जे. पी. ए. पॉलिसी वितरित की गई।
समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष जी के बंसल ने कहा कि कन्या पूजन एवं जनता पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी वितरण समारोह में उपस्थित होकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।आज बेटियां पढ़कर अपनी प्रतिभा से उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में आज बेटियां ऑटो रिक्शा चलाने के सफर से लेकर वायुयान चलाने तक जा पहुंची हैं। सेना में पदों रहते हुए देश सेवा में कार्यरत होकर भारत माता का मस्तक गर्व से ऊंचा कर रही हैं।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती रचना गर्ग ने कहा कि बेटियां स्पंदन हैं हृदय की धड़कन हैं ,यदि बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ उचित मार्गदर्शन मिले तो ये आसमान की बुलंदियों को स्पर्श करेंगी।
विशिष्ट अतिथि प्रियंका त्यागी ने कहा बेटियां दो दो कुलों की शान हैं।
विशिष्ट अतिथि मंडलीय प्रबंधक पंकज तिरखा ने कहा ने कहा बेटियों ने आसमान की ऊंचाइयों को स्पर्श किया है।
इसके पूर्व समारोह में स्कूल के हेडमास्टर मुकेश कुमार शिक्षिका आरजू,चारू,माधवी ने अतिथि गणों का बुके भेंटकर स्वागत किया।
मंच का संचालन प्रशासनिक अधिकारी अनिल बाजपेई ने किया।
कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा ने कहा बेटियां देवी का अवतार होती हैं।
इस अवसर पर नीरजा तिवारी,लता,,,धीरज शर्मा,प्रमोद कुमार, गुड्डू ,लोकेश सक्सेना ग्राम प्रधान मनीष,बीरेंद्र सिंह,योगदान रहा।
7 Comments