News
पुलिस मुठभेड़ में एक अंतजनपदीय बदमाश गिरफ् तार, बाईक व तंमचा बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
बाबूगढ़ पुलिस ने देर रात्रि एक मुठभेड़ में एक अंतजनपदीय बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बदमाश से बाईक व तंमचा बरामद किया।
सीओ सिटी वैभव पांडें ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार आधी रात को चैकिंग के दौरान एक बदमाश से हुई मुठभेड़ में बदमाश मेरठ निवासी पप्पू उर्फ इकराम घायल हो गया । घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बदमाश के पास से फर्जी नं. प्लेट व तंमचा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पप्पू ने पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर तथा अमरोहा में की हैं। इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन लूट के मुकदमें विभिन्न जनपदों में दर्ज है।
9 Comments