पुलिस महानिरीक्षक ने किया जनपद पुलिस का वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
जनपद की कानून व्यवस्था व अन्य को लेकर बुद्धवार को मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने हापुड़ पहुंचकर हापुड़ पुलिस लाईन व अन्य चीजों का वार्षिक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी प्रवीण कुमार ने अधिकारियों की एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना बहुत आवश्यक हैं। जनपद में हर छोटे बड़े अपराधों व अन्य समस्याओं को पुलिस गंभीरता से लेकर समाधान करना चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में परेड, क्वार्टर गार्द, बैरक, परिवहन शाखा, यातायात पुलिस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन के सभागार में एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौकें पर एसपी नीरज जादौन,एएसपी सर्वेश मिश्रा,सीओ सिटी वैभव पांड़ै,हापुड़ कोतवाल सोमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
3 Comments