पुलिस ने की चार बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 4 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मारूफ निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर व वर्तमान पता ईदगाह के सामने ईदगाह रोड थाना हापुड़ नगर, दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी मौहल्ला रामनगर थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर, बौना उर्फ सरफराज पुत्र आसू कुरैशी उर्फ आस मौहम्मद निवासी ग्राम बझेंडा कला थाना कपूरपुर जिला – हापुड़, शहजाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम
तोड़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद वर्तमान पता मौहल्ला कृष्णगंज थाना पिलखुवा के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।
ये लोग गैंग लीडर व सदस्य सुसंगठित अपराधिक गिरोह बनाकर अवैध व अनुचित तरीके से आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करने के लिए पशु चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित कर धन अर्जित करते हैं।