News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,दो बदमाश गिरफ्तार,लाखों रूपयें के प्लाईवुड व 37 हजार रूपयें बरामद
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर
लाखों रूपयें के प्लाईवुड व 37 हजार रूपयें बरामद किए।हापुड़।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि धौलाना क्षेत्र में एक गोदाम से प्लाईवुड व नगदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी को पकड़ दो बदमाश सलीम निवासी धौलाना व सत्येन्द्र मेहता निवासी मौहल्ला पन्नापुरी हापुड कौ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बदमाशों ने चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने उनके.कब्जें से चोरी के 105 प्लाई बोर्ड, महिन्द्रा पिकअप व 37 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है।
5 Comments