पुत्र द्वारा लोन चुका ना पाने के सदमे से पिता की
पुत्र द्वारा लोन चुका ना पाने के सदमे से पिता की मौत
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी से ऋण न चुकाने पर कंपनी कर्मचारियों द्वारा परिजनों को प्रताड़ित करने व ऋण लेने वाले युवक के पिता डिप्रेशन में आ गए और उनकी मौत हो गई। मामले में आरोपियों के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी है।
बाबूगढ़ के गांव चक्रसेनपुर सविता ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पुत्र ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से. कुछ ऋण लिया था। कुछ का भुगतान कर दिया गया, जबकि कुछ का भुगतान बाकी है। सविता ने बताया कि इस धनराशि के भुगतान को लेकर कंपनी के कर्मचारी आए-दिन उसके घर व पति की
दुकान पर आते थे। तगादे के साथ आरोपी उसे व उसके पति से गाली गलौज कर धमकी देने लगे।
30 नवंबर को कंपनी के सात कर्मचारी उसके पति की दुकान पर पहुंचे। जहां आरोपियों उसके पति से गाली- गलौज कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि धनराशि का भुगतान नहीं किया तो वह पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे। घटना को लेकर पति भयभीत व मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गए। उसी रात पति की डिप्रेशन में आकर मौत हो गई।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।