पीएम योजना में मकान का लाभ दिलवाने के नाम पर महिला से ठगी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला से ठग ने पीएम योजना में मकान का लाभ दिलवाने के नाम पर 85 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामलें में जांच शुरू कर दी।
गढ़ के एक मौहल्लें निवासी चांदनी ने बताया कि दो साल पहले उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आवेदन किया था। उस समय नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे मकान बनाने के लिए जल्द से जल्द किश्त दिलवाने का आश्वासन दिया था। आरोपी ने योजना का लाभ दिलाने के लिए उससे 35 हजार रुपये की मांग की। कच्चा और जर्जर आवास रहने योग्य बनाने के लालच में वह आरोपी के झांसे में आ गई। उसने आरोपी को 35 हजार रुपये दे दिए। पीड़िता का कहना है कि मकान बनाने के लिए उसे दो किस्त मिल चुकी हैं, जिसके बाद से उसने मकान बनवाना शुरू कर दिया, लेकिन तीसरी किस्त न मिल पाने के चलते निर्माण कार्य अधर में लटका गया।