पिलखुवा में रोडवेज स्टैड़ बनवानें की मांग,एआरएम को दिया ज्ञॉपन
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210713-WA0046_resize_85.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हैडलूम नगरी पिलखुवा में रोडवेज स्टैड़ व बसों के ठहराव की मांग को लेकर कांगेसियों ने एआरएम को ज्ञॉपन दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ रोडवेज डिपो के सहायक प्रबंधन एनपी सिंह को पिलखुवा में रोडवेज स्टैड़ की मांग को लेकर ज्ञापन दिया I
कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि जब से पिलखुवा में एलिवेटेड रोड़ बना है, तब से अधिकतर रोड़वेज की बसे पुल के ऊपर से ही चली जाती हैं, और पिलखुवा और आस पास के लोगो को आवागमन में बहुत दिक्कत होती हैं इसलिए पिलखुवा में रोडवेज बस स्टैंड की व्यवस्था कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में सतीश शर्मा पीसीसी सदस्य, ज्ञानेन्द्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, विकास त्यागी जिला महा सचिव व धौलाना विधान सभा प्रभारी, यशपाल सिंह ढिलोर जिला सचिव, नरेश कर्दम जिला सचिव , सुखपाल गौतम महासचिव सेवा दल, कय्यूम अली वरिष्ठ कांग्रेसी ,नितिन त्यागी आदि कांग्रेसी शामिल थे।
3 Comments