हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
गाजियाबाद क्षेत्र के एक फैक्ट्री में काम करनें वाले युवक का अन्य कर्मियों से विवाद हो गया था। जिस कारण कर्मचारियों ने पिलखुवा निवासी युवक के पेट में गैंस पाईप से हवा भर दी। जिससे युवक की आतें फट गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी प्रिंस (20) साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली फैक्टरी में ऑपरेटर है। एक सप्ताह पूर्व फैक्ट्री में काम करनें वालें चार पांच लोगों से प्रिंस की मारपीट हो गई। जिससे आरोपियों ने प्रिंस को पकड़कर गैंस पाईप को मुंह के जबरन लगाकर गैंस भर दी। जिससे उसकी आतें फट गई। प्रिंस को गंभीर हालत में दिल्ली के एक हास्पिटल में भर्ती करवाया हैं,जहां उसका इलाज चल रहा है।
7 Comments