पिता व तीन पुत्रों पर 23 लाख की ठगी का आरोप,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना कपुरपुर क्षेत्र निवासी एक बैनामा लेखक ने जमीन के नाम पर पिता व उनके तीन पुत्रों पर 23 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार सपनावत निवासी राकेश गुप्ता
ने बताया कि साकेत कालोनी निवासी राजकुमार शर्मा से जान पहचान है। जिस पर राजकुमार शर्मा ने एक प्लाट अपने परिचित करन सिंह का बताया। जोकि ब्रिकी में है। इस पर राकेश कुमार गुप्ता अपने दोस्त राजकुमार शर्मा के साथ करन के पास गया। जहां करन वउसके तीन पुत्र पुष्पेंद्र, रविंद्र व राधे मिले। इस पर प्लाट 38 लाख 20 . हजार 360 रुपये में तय कर लिया। जिस पर अलग अलग तारीखों में राकेश ने उन्हें 23 लाख रुपये दे दिए। लेकिन प्लाट अन्य को बेच दिया। पीड़ित ने रुपये मांगे। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
4 Comments