पिता के श्राद्ध पर छुट्टी ना मिलनें से क्षुब्ध जेई ने खाया जहर,हास्पिटल में भर्ती, मचा हड़कम्म
हापुड़।
हापुड़ रेलवें में तैनात एक जेई ने पिता के श्राद्ध पर छुट्टी ना मिलनें से क्षुब्ध जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों ने जेई को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती करवाया है। घटना से विभाग में हड़कम्म मच गया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी विनोद अरोड़ा हापुड़ टीआरडी में कार्यरत है और उन्हें पिता के श्राद्ध के चलते छुट्टी लेकर अपने घर गाजियाबाद जाना था ।
जिसके लिए उन्होंने असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार
से छुट्टी की एप्लीकेशन दी,जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दी।छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध जेई ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जेई की हालत गंभीर होने के चलते जेई को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
5 Comments