fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

पाकिस्तान से फर्जी लोन एप के माध्यम से लिंक भेजकर व फोटो एडिट कर अश्लील फोटों बनाकर वायरल करनें की धमकी देकर करोड़ों रुपए ठगनें वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, नगदी, लैपटॉप व मोबाइल बरामद


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

फर्जी लोन एप के माध्यम से लोन देने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उसमें बैंक इत्यादि की गोपनीय जानकारी भरवाकर मोबाइल का धोखाधडी से डाटा चोरी कर लोन के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि लोगों के खातों में ट्रांसफर कर लोन से अधिक राशि की वसूली करने के लिये उनकी फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से 02 आईफोन सहित 05 मोबाइल फोन, APPLE MACBOOK लैपटॉप, 57,00/-रुपये, एक लग्जरी कार बरामद की।

जनपदीय साईबर सेल टीम ने फर्जी लोन एप के माध्यम से लोन देने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उसमें बैंक इत्यादि की गोपनीय जानकारी भरवाकर मोबाइल का घोखाधडी से डाटा चोरी कर लोन के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि लोगों के खातों में ट्रांसफर कर लोन से अधिक राशि की वसूली करने के लिये उनकी फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 310/2023 धारा 420, 387 भादवि व 67 ए आई०टी० एक्ट से सम्बन्धित

तीन साइबर क्रिमिनल्स प्रशांत निवासी आनंदा अपार्टमेंट , दिल्ली , जितेन्द्र व अभिषेक तिवारी निवासी कापसहेडा, दिल्ली को छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया ‌।
जिनके कब्जे 5 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 57 सौ रुपये, एक लग्जरी कार बरामद किया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इन फर्जी लोन एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र व अन्य राज्यों में सक्रिय था, यह लोकेशन बदल-बदल कर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग करके घटनाओं को अंजाम देते हैं।अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर करोड़ों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।

अपराध करने का तरीका:-

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने साथी नूर मौहम्मद के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन एप के द्वारा लोगों से धोखाधडी से अवैध धन वसूली का काम करते हैं। जिन लोगों को लोन की आवश्यकता होती है वो लोग ऑनलाइन गूगल पर या प्ले स्टोर पर लोन एप सर्व करते हैं तो प्ले स्टोर व गूगल पर अलग-अलग नामों से फर्जी लोन एप CRAZY MONKEY APP, TAKA APP, CASH LOAN APP, INSTA LOAN APP बना रखे हैं जैसे ही लोग उक्त लोन एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं उक्त एप ओपन होने पर एक लिंक खुलता है जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल नम्बर, बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड व स्वंय का सेल्फी फोटो आदि की डिटेल सम्मिट की जाती है, समिट करने वाले व्यक्ति के मोबाइल की फोनबुक का डाटा व उसके द्वारा लिंक में भरी गयी व्यक्तिगत जानकारी उक्त कम्पनी के पास आ जाती है। उक्त एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है

हम लोग इन लोगों से व्हाट्सएप कालिंग के जरिये खरीद लेते हैं और फिर हम लोग उक्त डाटा से लोगों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें एक हजार से दस हजार रुपये तक का लोन उनके बैंक खाते या गूगल पेटीएम आदि पर ट्रांसफर कर देते हैं और कुछ दिन बाद हम लोगों द्वारा लोन के नाम पर दी गयी धनराशि से कई गुना धनराशि वसूलने के लिये वर्चुअल व्हॉटसएप नम्बरों से लोगों की फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो बनाकर उनके फोनबुक से चुराये गये मोबाइल नम्बरों पर वायरल करने की धमकी देकर अवैध धनराशि की वसूली की जाती है। लोगों से अवैध धनराशि वसूल करने के बाद पाकिस्तान में उक्त एप के संचालकों को पैसा BINANCE CRYPTOCURRENCY के माध्यम से ट्रांसफर कर देते हैं। हापुड़ के रहने वाले चिराग अरोडा के साथ हम लोगों ने इसी प्रकार CRAZY MONKEY APP डाउनलोड कराकर लिंक में उसके द्वारा भरी गयी डिटेल व उसके मोबाइल की फोनबुक का डाटा लेकर उसकी फोटो को एडिटक करके न्यूड फोटो बनाकर उसके रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बरों के व्हॉटसएप पर भेजकर उससे पैसे वसूल किये थे हम लोगों ने इसके अतिरिक्त देश में हजारों लोगों के साथ इस प्रकार की घटना कारित की है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

3 Comments

  1. Pingback: DevOps services
  2. Pingback: Alwero
  3. Pingback: Guns For Sale

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page