News
पांचवा निःशुल्क अंकूट प्रसाद किया गया वितरण
हापुड़(अमित मुन्ना)। श्रीनगर सुधार समिति और अन्य सहयोगियों द्वारा पांचवा निशुल्क विशाल अंकूट प्रसाद हनुमान मंदिर श्रीनगर में वितरण किया गया, जिसमे लोगों ने काफी बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
लोगो ने गोवर्धन महाराज से गुजारिश की कि श्रीनगर सहित देश व प्रदेश में श्री गोवर्धन महाराज जी की कृपया ऐसे ही बनी रहे।
प्रसाद वितरण में पंडित सुभाष चंद्र शर्मा जी, राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, संदीप भटनागर , अनिरुद्ध दीक्षित, मनीष नेब, कपिल साहनी, सक्षम दीक्षित, नीरज सैनी, धीरज हाइडल वाले, संजू स्वामी, प्रवीण सारस्वत। और मुख्य अतिथि डॉक्टर पराग शर्मा और पूर्व विधायक गजराज सिंह मौजूद रहे।
7 Comments