पांच वर्षीय बच्चा ट्रेन में बिछड़ा, हापुड़ आरपीएफ पुलिस ने बच्चें को बरामद कर परिजनों से मिलवाया
हापुड़। अपनी दादा दादी के साथ ट्रेन से दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रहा एक पांच वर्षीय बच्चा ट्रेन में बिछड़ गया। सूचना मिलते ही देर रात आरपीएफ पुलिस ने बच्चें को बरामद कर परिजनों से मिलवाया । परिजनों ने आरपीएफ पुलिस को धन्यवाद किया।
जानकारी के अनुसार देर रात गरीब रथ एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी व पांच वर्षीय पोते के साथ दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रहा रहे थे,तभी बच्चा ट्रेन में बिछड़ गया। जिसकी सूचना बुजुर्ग दंपती ने दिल्ली में दर्ज करवाई।
ट्रेन में अपने परिजनों से बिछड़ गया था बच्चा इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चा ट्रेन में अपने परिजनों से बिछड़ गया है जिसे हापुड़ आरपीएफ ने उतार लिया।
थाना प्रभारी सुभाष यादव पुलिस टीम के साथ उसे लेकर थाने आ गए। बच्चे से नाम पता जानने की कोशिश की गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके दादा से संपर्क किया। जिसके बाद परिजन हापुड़ पहुंचे।
आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि बच्चा जल्दबाजी में अपने परिजनों से बिछड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से उसको मिलवा दिया।
9 Comments