पत्रकार मौ. शाहिद की माता का निधन,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
हापुड़(अमित मुन्ना)। वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शाहिद की माता के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मोहल्ला नूरबफान गंज निवासी मौ. शाहिद न्यूज-24 के संवाददाता हैं। हार्टअटैक होनें की वजह से मंगलवार रात उनकी माता का निधन हो गया। उनके पोते व एनडीटीवी के पत्रकार मौ. अदनान ने बताया कि अचानक दादी की तबीयत खराब होनें पर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना मिलतें ही पत्रकारों में शोक छा गया।
पत्रकारों ने एक शोकसभा का आयोजन कर मौ. शाहिद की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौकें पर पत्रकार सुभाष महेश, सुरेश संपादक,मनोज त्यागी , अशोक गोस्वामी,विशाल गोयल,मुलित त्यागी, नीतिन दीक्षित, अनूप सिन्हा, अमित मुन्ना, जनार्दन सैनी, आरिफ अंसारी, फजलुर्रहमान, मनीष विक्की,जतिन त्यागी, खनक भारद्वाज, प्रशांत त्यागी, अवधेश त्यागी, विवेक , शोभित,तेजेंद्र सिंह, सुनील गिरि,राहुल गौतम, मोहम्मद ताहिर, दानिश,शारुख,अवनीश पाल ,विजय शर्मा, गौरव शर्मा ,मोन्टी गोयल, मुकुल मिश्रा,सौरभ शर्मा ,सुधाकर ,लोकेश बंसल,सुशील शर्मा कृष्ण शर्मा, चेतन,प्रवीन शर्मा आदि ने
दुःख व्यक्त किया है।
6 Comments