पंजाबी समाज ने किया एसपी का अभिनंदन, खरबंदा गारमेंट लूटकांड खुलासें की मांग
हापुड़। व्यापारी दिवेश गुलाटी के साथ बदमाशों द्वारा लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पंजाबी समाज ने एसपी अभिषेक वर्मा का गुलदस्ता पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी के नेतृत्व में पंजाबी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अभिषेक वर्मा को गुलदस्ता पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा पुलिस प्रशासन ने हमारे पंजाबी समाज के दिवेश गुलाटी के साथ हुई लूट का खुलासा करके प्रशंसनीय कार्य किया है उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि जल्द ही खरबंदा गारमेंट की लूट का भी खुलासा किया जाए उन्होंने कहा कि खरबंदा गारमेंट की लूट का खुलासा होने के बाद पंजाबी समाज एसपी अभिषेक वर्मा व पुलिस प्रशासन का भव्य स्वागत करेगा स्वागत करने वालों में पंजाबी समाज से दिवेश गुलाटी डिंपल खरबंदा प्रदेश मंत्री रोशन खरबंदा संजय डावर यशपाल तनेजा इशू सहानी जगदीश माखन युवा पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष विनय अरोड़ा लेखराज अनेजा मदन भसीन आदि पंजाबी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे
11 Comments