पंचायत सदस्यों ने सरकारी धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप
हापुड़। जिला पंचायत द्वारा वार्डों में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए 5 जिला पंचायत सदस्यों ने मंडलायुक्त से शिकायत की है। वहीं, इस मामले में उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी।
वार्ड नंबर 7 से जिला पंचायत सदस्य रूचि यादव ने मंडलायुक्त को सौंपे पत्र में बताया कि पंचायत द्वारा गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, जिन्हें एवेरेडी कंपनी का बताया गया है। एक लाइट की कीमत 3500 रुपये दर्शाई गयी है। जबकि इस लाइट की बाजार में कीमत सिर्फ 300-400 रुपये है।
इसके अलावा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्यों के आवास बोर्ड लगाए गए हैं। उनमें भी अनियमितता की गई है। जिला पंचायत सदस्यों रूचि यादव, सिमरन चौधरी, भावना, अर्जुन जाटव ने मंडलायुक्त से शिकायत कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Typing Test: आपकी typing स्पीड कितनी है, देखें
4 Comments