न्यू आलोक,कसेरठ बाजार,राजेन्द्र नगर ,किशनगंज ,भगवती गंज सहित
जनपद में मिलें 58 कोरोना मरीज , संख्या पहुंची 111 नियमों के पालन की अपील
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
जनपद में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़तीं जा जा रही हैं।हापुड़ के स्वास्थ्य ,पुलिस विभाग,न्यू आलोक,कसेरठ बाजार,राजेन्द्र नगर ,किशनगंज सहित जनपद में 58 कोरोना मरीज मिले है ,जिससे मरीजों की संख्या 111 पहुंच ग ई है। नियमों के पालन की अपील सीएमओ ने की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़
की मेरठ रोड़ स्थित न्यू आलोक में दो,कसेरठ बाजार में एक,भगवती गंज में एक,त्यागी नगर में एक ,स्वर्ग आश्रम रोड़ में दो,मेरठ रोड़ आवास विकास में एक,असौड़ा में एक , ehapuruday.com उपैड़ा में दो,लक्ष्मण पुरा में एक,मधुबन कालोनी में एक,कृष्णा नगर में एक,लज्जापुरी में एक,सीएससी में एक,धौलाना एल एनटी में एक,करीमपुर में एक,नंगौला में एक,आदर्शनगर में एक,हापुड़ में तीन ,ehapuruday.com पिलखुवा किशन गंज में एक,छिद्दापुरी में दो,रमपुरा में दो,रजनीबिहार में एक,गढ़ी में जक ,मुरादपुर में एक,तुमरैल में दो,ehapuruday.com हापुड़ रेलवे स्टेशन में एक,मौहम्मदपुर में एक,बझीलपुर में एक,सोटावली में एक,सिम्भावली के हरोड़ा में एक,सिम्भावली शुगर मिल में तीन,बक्सर में छक,रामनगर में एक,लक्ष्मणपुरा में एक,ehapuruday.com पिलखुवा जीएस मेडिकल में तीन,सरस्वती मेडिकल में छः,कन्हैया कल्याणपुर में एक कोरोना मरीज मिलें हैं। वर्तमान में जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 111 हो गई है।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें।
8 Comments