नोएडा अपने भाई के पास गई युवती के बंद मकान में लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
नोएडा अपने भाई के पास गई युवती के बंद मकान में लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने नोएडा अपने भाई के पास गई युवती के बंद मकान में लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
गढ़ के दुर्गा कॉलोनी निवासी सोनम उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी माता सरला यादव के साथ पैतृक आवास में रहती हैं। 23 दिसंबर को वह अपनी माता के साथ नोएडा में रहने वाले अपने भाई के घर गई थी। सोनम ने बताया कि वह दोनों गढ़ लौटी। मुख्य द्वार का ताला खोल कर अंदर पहुंचने पर घर का सामान अस्त व्यस्त मिला।
छत के रास्ते से घुसे चोरों ने कमरे की अलमारियों के ताले तोड़कर करीब सात लाख रुपये के गहने और 15 हजार की नकदी चोरी कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।