नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई,एक की मौत,दो दोस्त घायल
हापुड़। थाना पिलुखवा क्षेत्र में देर रात नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। शव को पीएम को भेज जांच के शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार देर रात तीन दोस्त हापुड़ के ग्राम जरौठी निवासी गोलू, ग्राम ददायरा निवासी आयरन व मेरठ निवासी एक अन्य युवक कार में सवार होकर लौट रहे थे।
पिलखुवा के नेशनल हाईवें-9 पर छिजारसी के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराईं और पलट गई।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां मेरठ निवासी युवक की मौत हो गई। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।
5 Comments