नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने के विरोध में कांग्रेसियों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कांग्रेस जनों ने की मांग

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने के विरोध में कांग्रेसियों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कांग्रेस जनों ने की मांग
लोकप्रिय नेता राहुल गांधी का अपमान कांग्रेस जन नहीं सहेगा – राकेश त्यागी.
*हापुड़। सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस जन तहसील चौराहा स्थित थाना कोतवाली हापुड़ में एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने पहुंचकर कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने को लेकर थाना अध्यक्ष के समक्ष एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि 15 अप्रैल 2025 को हापुड़ में तहसील चौराहे पर भाजपा के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया था। जिससे जनपद हापुड़ के हर कांग्रेस जन में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने वाले लोगों की जांच कर और उन्हें चिन्हित कर सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा है कि देश के हर कांग्रेस जन की आस्था कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उनके लोकप्रिय नेता राहुल गांधी में है। राहुल गांधी आज रायबरेली से सांसद होने के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी संसद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लोगों की आवाज को उठा रहे है ऐसे में इस तानाशाह भाजपा की सरकार में उन्हीं के कार्यकर्ताओं द्वारा अगर एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति और उनके नेता राहुल गांधी का पुतला भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फूंका जाता है तो यह कांग्रेस जनों की भावना को आहट करने वाली घटना है। जनपद हापुड़ के कांग्रेस जनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जांच के दायरे में रख उन पर संवैधानिक दायरे में धारा लगाकर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
शिकायती पत्र देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव, विधि विभाग कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, SC/ST कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान, सविता गौतम, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, लिंकन आदि लोग मौजूद रहे.!
Very good https://is.gd/tpjNyL