निर्माणधीन पावर ग्रिड लाइन के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा,काम रुकवाया
हापुड़ ।थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में निर्माणधीन पावर ग्रिड लाइन के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर काम रुकवाया दिया। मौकें पर पहुंची एसडीएम के समक्ष विरोध जताते हुए हटवानें की मांग की।
जानकारी के अनुसार जनपद के
सिम्भावली के गांव माधापुर मौजमपुर में न्यू पावर ग्रिड लाइन का कार्य चल रहा हैं। इसके विरोध में रविवार को किसानों ने काम रूकवाकर खेतों के ऊपर से जा रही लाईन का कार्य रूकवाकर विरोध जताया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुनीता सिंह पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि हाईपावर लाइन अत्यधिक नीची होने के कारण किसान की जान और माल पर हर वक्त खतरा लटक रहा है।
पीड़ित किसान निरंजन व वीरेंद्र त्यागी आदि ने कहा कि उनके खेतों से ऊपर से जा रही लाईन से वे खेती नहीं कर पायेंगे।जिसका वे विरोध कर रहे हैं।
7 Comments