निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन : डायट
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) । निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र सिंह मलिक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2022 को किया गया था l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ /गाजियाबाद के सभागार में राज्य स्तरीय संदर्भ दाताओं के द्वारा जनपद हापुड़/ गाजियाबाद के ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को दिनांक 1 अगस्त 2022 से 4 अगस्त 2022 तक निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कक्षा 1 से 3 तक अध्ययन करने वाले बच्चों के लर्निंग गैप को दूर करने के लिए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया l
प्रशिक्षण के उपरांत वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश जी के द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञानार्जन को शत प्रतिशत धरातल पर पहुचाते हुए जनपद हापुड़ एवं गाजियाबाद को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए l
प्रशिक्षण के उपरांत सभी से फीडबैक लिया गया और सभी को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता सुधीर जायसवाल, नंदकिशोर, तकनीकी प्रभारी पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार, प्रशिक्षण राज्य संदर्भ दाता पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर भारद्वाज के द्वारा प्रदान किया गया , समापन कार्यक्रम के दौरान डायट प्रवक्ता बबीता तोमर, पूनम सिंह, शिखा , उदेश कुमार ,शशिकांत तिवारी, रेणुका बालियान, शालू रानी, मनीषा गौतम, आकांक्षा आर्या एवं अन्य डायट कर्मचारी उपस्थित रहें!
7 Comments