News
नगर में मां चंडी पालकी प्रभात निकाली, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
हापुड़। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के द्वारा मां चंडी पालकी प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों से निकाली गई।
समिति के संयोजक रविंद्र जिंदल पोपट ने बताया कि आज सुबह 5 बजे चंडी मंदिर से प्रभातफेरी शुरू होकर मोहल्ला जगन्नाथपुरी, देवीपुरा, नव ज्योति कालोनी होती हुई। मंदिर पर विश्राम की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर विनय प्रकाश गुप्ता अखिल अग्रवाल दीपेश गर्ग मनु गर्ग आकाश जिंदल हर्ष शर्मा महेश चंद, सचिन वर्मा, दीपेश शर्मा, कुश शर्मा अंकित कौशिक, अनुराग शर्मा, संदीप सिंघल, नमन गोयल, प्रमोद प्रजापति, हेमंत त्यागी, विक्की, शिवम, यश आदि मौजूद रहे।