नगर पालिका ने मौहल्लों में चलाया बुल्डोजर, सड़कों पर रैंप बनाकर किए अतिक्रमण को तोड़ा,मचा हड़कंप
हापुड़। नगर पालिका परिषद ने हापुड़ में मौहल्लों में आधी सड़कों पर रैंप बनाकर अतिक्रमण करनें की शिकायत पर बुल्डोजर से एक दर्जन मकानों के रैंप को तोड़ दिया और अतिक्रमण ना करनें की चेतावनी दी।
नगर पालिका के जेइ अरविंद कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर नीरज कुमार और रेवेन्यू इंस्पेक्टर सुनील सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को पालिका की टीम बुल्डोजर लेकर त्यागी नगर स्थित टावर वाली गली पहुंची। पालिका की टीम ने घर के बाहर सड़क पर रैंप लगाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के रैंप तोड़ने शुरू किए। इससे हड़कंप मच गया।
जेइ अरविंद कुमार ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को लिखित और आइजीआरएस पोर्टल पर लगातार गली में अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी। इसपर अवैध अतिक्रमण की जांच कराई गई तो जांच सही पाई गई। अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को पालिका द्वारा दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन नोटिस के बाद भी भवन स्वामियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।