नए एसपी के आते ही पुलिस ने दी सलामी,15 हजार के ईनामी बदमाश को गोली मारकर किया घायल,लूट के
24.5 हजार व मोबाइल बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 15000 रुपये के इनामी शातिर लुटेरे को बाद पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से बिना नम्बर स्कूटी, तमंचा मय खोखा , जिन्दा कारतूस एवं लूट की घटना से
सम्बन्धित मोबाइल फोन व 24500 रुपये बरामद किएं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में नए एसपी के आते ही बाबूगढ़ पुलिस ने सलामी देते हुए एक ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि
थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 15000 रुपये के इनामी शातिर लुटेरे
व तीन पतों पर रह रहा तरुण उर्फ भूरा पुत्र सतीश निवासी ग्राम सुमेरपुर थाना गभाना जनपद अलीगढ , दूसरा पता: नेपाल का मकान, दौलतपुरा भाटिया मोड थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ,तीसरा पता चरनी विहार छपरौला, थाना बादलपुर नोएडा को पुलिस मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से बिना नम्बर स्कूटी, तमंचा एवं लूट की घटना से सम्बन्धित मोबाइल फोन व 24,500 रुपये बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बदमाश पर कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं।
10 Comments