दो भाईयों पर 1.48 लाख रुपये हड़पने का आरोप , एफआईआर दर्ज
दो भाईयों पर 1.48 लाख रुपये हड़पने का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार ने दो किसान भाईयों पर पेड़ बेचने के नाम पर 1.48 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह और उसके साथी जगत सिंह, लियाकत, फाजिल और अन्य मिलकर पोपलर, यूकेलिप्टिस के पेड़ काटकर लकड़ी बेचने का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र के नया गांव निवासी जितेंद्र, रुपेश उर्फ रुपेंद्र ने अपने खेतों पर खड़े पेड़ बेचने के लिए कहा। दोनों से 1.60 लाख रुपये में उनका सौदा तय हो गया। उसने और उसके साथियों ने दोनों को एक लाख 60 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद 12 जनवरी को वह लोग पेड़ काटने के लिए खेत पर पहुंच गए, लेकिन दोंनों किसानों ने पेड़ बेचने से इन्कार कर दिया। एक लाख 60 हजार रुपये मांगने पर किसानों ने उन्हें केवल 12 हजार रुपये दिए। वहीं, बकाया एक लाख 48 हजार रुपये मांगने पर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।