दो बाईकों की टक्कर में एक बाइकसवार की मौत
दो बाईकों की टक्कर में एक बाइकसवार की मौत
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नूरपुर निवासी रहमान अपनी बाइक से बनखंड़ा जा रहे थे, जब भड़ंगपुर के पास बम्बे की पटरी के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में रहमान काफी दूर जा कर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। फरार कार चालक की तलाश जारी है ।