fbpx
News

समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती मनाई


-फ्री गंज रोड स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए

हापुड़। नगर के फ्री गंज रोड स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी चिंतक, प्रखर नेता एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए सद्मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथहीं गांव में हुआ। उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक राजनेता होने के नाते समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे समाजवादी चिंतक, समाजवादी मूल्यों के पैरोकार और जनपथ के अग्रिम पंक्ति के प्रवक्ता ‘छोटे लोहिया’ के नाम से भी प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क का स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके बताए सद्मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, तेजपाल प्रमुख, रविंद्र चौधरी, संजय यादव, शालू जौहरी, आदेश गोस्वामी, सनी पवार, आशुतोष शर्मा, अंकित भड़ाना, रिजवान चौधरी, यादइलाही कुरैशी, युदिष्ठर यादव, अख्तर मलिक, अंजू देवी, विक्रम कसाना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page