News
देव नंदिनी,आरोग्य तथा मधु अस्पतालों में ह ोगा कोविड मरीजों का इलाज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने हापुड़ के तीन प्रमुख हास्पिटल देव नंदिनी,आरोग्य तथा मधु नर्सिंग अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज की मंजूरी दी गई है।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन की सहमति से नगर के तीन प्राईवेट हास्पिटल देव नंदिनी,आरोग्य तथा मधु नर्सिंग अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज की परमिशन दी गई है।
5 Comments