दिल्ली की टीम द्वारा छापेमारी में हापुड़ फ्लोर मिल में मिले दूसरी कम्पनी के स्टीकर व कट्टे
गढ़मुक्तेश्वर। स्याना रोड पर स्थित हापुड़़ फ्लोर मिल में मंगलवार को दिल्ली के स्थानीय आयुक्त के नेतृत्व में छापा मारा गया। जिसमें अलीगढ़ में स्थित ट्रेड मार्का का हापुड़ फ्लोर मिल में उपयोग होता मिला।
जनपद अलीगढ़ के भरतरी में स्थित रामवे फूड मिल के प्रबंधक प्रशांत ने बताया कि उनके मिल में गेहूं से बनने वाले खाद्य सामग्री तैयार होती है। प्रशांत ने बताया कि 2022 अक्टूबर को उनके ग्राहकों द्वारा खाद्य सामग्री में शिकायत मिली, जिसमें प्लास्टिक के बैग समेत अन्य मामलों में संदेह जताया गया। जिसके बाद माल खरीदने वाले ग्राहकों से पता किया गया।
ग्राहकों द्वारा बताया गया कि डबल चौकर के नाम से गढ़ में स्याना रोड पर स्थित हापुड़ फ्लोर मिल द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिवक्ता द्वारा नोटिस जारी किया गया। लेकिन हापुड़ फ्लोर मिल द्वारा मार्का का प्रयोग करना बंद नहीं किया गया। प्रबंधक ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की जिसमें 11 अप्रैल को आदेशानुसार दिल्ली के स्थानीय आयुक्त बीएस लाकरा ने मंगलवार को गढ़ कोतवाली पुलिस के साथ हापुड़ फ्लोर मिल में छापा मारा। जहां से राम वे फूड में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर, कट्टे बरामद हुए।
इस दौरान करीब 150 चोकर के बैग, 150 अन्य बैग समेत 600 खाली बैग को सील कर मिल में ही रखवा दिया। स्थानीय आयुक्त ने बताया कि न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक माल सील रहेगा।
7 Comments