fbpx
ATMS College of Education
News

दानिश कुरेशी बनाए गए विधानसभा संयोजक प्रभारी

हापुड़ । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार विधानसभा संयोजको प्रभारियों की नियुक्ति की गई,

जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं पर भी प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें हापुड सदर विधानसभा का प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मौ दानिश कुरेशी को बनाया गया उसी के साथ धौलाना विधानसभा में पटना निवासी हाजी इकराम, गढ विधानसभा में बडोदा निवासी परवेज आलम को नियुक्त किया गया,

हापुड जैसी बड़ी विधानसभा की जिम्मेदारी दानिश कुरेशी को देकर भाजपा ने मुस्लिम समाज को इनाम के साथ-साथ अपनी और आकर्षित करने का कार्य किया दानिश कुरेशी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम समाज में महत्व रखने वाला चेहरा है जिन्होंने समय-समय पर तीन तलाक बिल,सीएए एनआरसी, या धारा 370 इन कानूनों का खुलेआम समर्थन कर मुस्लिम समाज को संदेश देने का कार्य किया, समय समय पर विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से पार्टी का मजबूत पक्ष भी दानिश के द्वारा रखा जाता रहा है, और समय-समय पर सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का भी मुस्लिम समाज में प्रचार प्रसार कर सरकार के प्रति मुस्लिम समाज मे विश्वास पैदा करने का कार्य भी किया गया जिसके फलस्वरूप इनाम बतौर हापुड़ विधानसभा का प्रभारी बनाकर मुस्लिम समाज को एक संदेश देने का कार्य किया

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मौ दानिश कुरेशी ने हापुड़ विधानसभा का संयोजक प्रभारी नियुक्त होने पर भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कुंवर बासित अली , क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ,जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी , जिलाध्यक्ष उमेश राणा,श्यामेन्दर त्यागी ,मोहन सिंह,पुनीत गोयल, इस्लाम बादशाह, डॉ खालिद राणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाएंगे और हापुड़ जनपद की तीनों विधानसभा की सीटों पर भाजपा का परचम लहराएंगे,

प्रभारी संयोजक नियुक्त होने पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया दानिश कुरेशी का भव्य स्वागत स्वागत करने वालों में आवेश अक्की, शाहरुख कुरेशी, सोहेल अहमद,कारी शहजाद, डा अब्दुल सलाम, डॉ दिलशाद अली, आसिफ मेवाती, अकरम अब्बासी, वसी मोहम्मद, इलियास अहमद, आसिफ अब्बासी, आमिर आदि उपस्थित रहे

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page