NewsPilkhuwaUttar Pradesh
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवकी की आत्महत्या, ससुरालियों पर केस दर्ज
पिलखुवा। कोतवाली इलाके मंडी की रहने वाली एक युवती ने सुसरालियों की दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने अपने सोसाइड नोट में पति, सास, सुसर को जिम्मेदार बताया है।
मृतका के भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आशु निवासी मंडी ने शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि उसकी बहन काजल की शादी नवंबर 2018 में सचिन निवासी मोहन नगर कॉलोनी के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी में दस लाख की नगदी समेत 50 लाख दान दहेज आदि में खर्च किए थे। पति सचिन, सुसर कुशलपाल, सास विनेश दहेज लाने को लेकर प्रताडि़त करते थे। मारपीट व जान से मारने की धमकी देते थे।
10 Comments