त्यौहारों पर सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग :एसपी दीपक भूकर
हापुड़।
जनपद वासियों को आए दिन हो रही ऑनलाइन ठगी से सचेत करते हुए.हापुड़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। त्योहारों पर नामी ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर के बीच साइबर जालसाज फर्जी लिंक भेजकर लोगों को चपत लगाने का कार्य कर रहे हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि त्योहारों में नामी ऑनलाइन कंपनियों के ऑफरों के बीच साइबर जालसाज फर्जी लिंक बनाकर ठगी कर सकते हैं। क्योंकि आगामी धनतेरस पर्व दीपावली, भैया दूज के लिए कई कंपनियां ऑनलाइन शॉपिंग करने पर लुभावनी स्कीम दे रही हैं। इन स्कीम और ऑफर के बीच ऑनलाइन शापिंग के दौरान सतर्कता बरतनी होगी, जिससे ठगी का शिकार न हो पाएं।
उन्होंने बताया कि क्योंकि साइटों पर फर्जी लिंक है, जिससे उन पर क्लिक करते ही खाते से रकम निकाली जा सकती है। यदि ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो सर्तक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि केवल भरोसेमंद साईट से ही खरीददारी करें,डोमेन के नाम पर भी ध्यान रखें तथा बेबसाइट का पता यूआरएल के शुरूआत को देखना ना भूलें।
6 Comments