तीर्थयात्रा पर गए आईआईए के अध्यक्ष सहित हापुड़ निवासी 60 श्रद्धालु उत्तराखंड में भूस्खलन में फंसे ,रेस्कयू कर सुरक्षित निकलें गए
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ से उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा पर गए आईआईए के अध्यक्ष सहित हापुड़ निवासी 60 श्रद्धालु भूस्खलन में फंस गए। प्रशासन की मदद से तीन घंटें बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा बद्रीनाथ यात्रा को हापुड़ से आईआईए हापुड़ के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता सहित 60 श्रद्धालु बसों के द्वारा गए थे। हापुड़ वापस लौटते समय देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच भूस्खलन होने से
रास्ता ब्लॉक हो गया। जिस कारण सभी श्रद्धालु लगभग तीन घंटे तक
फंसे रहे। प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीनों द्वारा रेस्कयू कर सभी श्रद्धालुओं के लिए रास्ता साफ कर उन्हें वहां से सकुशल निकाला गया।
अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि
इस दौरान सभी ने पहाड़ों की वादियों में राधा माधव संकीर्तन द्वारा संकीर्तन का आनंद लिया गया ।
5 Comments