तीन स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा,दो बदमाश गिरफ्तार, नगदी व आभूषण बरामद

तीन स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा,दो बदमाश गिरफ्तार, नगदी व आभूषण बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस ने हिंडालपुर मोड़ से एक बदमाश और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, आभूषण और 6 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को देखा गया। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहल्ला भोलापुरी, पिलखुवा निवासी दीपक उर्फ राजकुमार पुत्र श्रीचंद के रूप में हुई। उसका साथी एक नाबालिग है जो उसी मोहल्ले का रहने वाला है। दीपक से तमंचा, कारतूस और 6 हजार रुपये नकद मिले। नाबालिग से सफेद धातु की दो बिछिया और दो पायल बरामद हुईं।
पूछताछ में दोनों ने तीन जगहों पर चोरी करना कबूला। गालंद में मोबाइल की दुकान से चोरी किए 9 हजार रुपयों में से 1800 रुपये बचे हैं। अर्जुन नगर के एक बंद मकान से चुराए गए आभूषण और नकदी में से 2200 रुपये व कुछ आभूषण बरामद हुए। रघुनाथपुर से चोरी किए गए बर्तन बेचकर मिले पैसों में से 2 हजार रुपये शेष थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।