तीज महोत्सव मनाया, भारतीय संस्कृति विश्व के अन्य देशों के लिए अनुकरणीय -अराधना वाजपेई,पूनम कर्णवाल
हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की संयोजक पूनम करनवाल एवं सीमा गोयल ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।
अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि तीज सावन के माह में पड़ने वाला त्योहार है।इस त्योहार के बाद त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला की शुरुआत हो जाती है।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा आराधना बाजपेई ने कहा इतने आक्रमणों के बावजूद हमारी संस्कृति बची रही। हमने अपने कार्यों से विश्व की आंखों को चकाचौंध किया है। हमारी संस्कृति विश्व के अन्य देशों के लिए अनुकरणीय है। तीज त्योहार हमें एक दूसरे को आपस में जोड़ते हैं,प्रेम,प्यार का संदेश देते हैं।
सचिव मधु गर्ग कोषाध्यक्ष दीपिका ने कहा कि तीज पर्व हम सभी को उल्लास से भर देता है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि पर हमें एकता के सूत्र में पिरोते हैं।
इस अवसर पर सुषमा खन्ना,संतोष शर्मा,बीना वर्मा,अर्चना कंसल,सीमा गोयल,अनीता गुप्ता,मधु गर्ग सुनीता शर्मा , पारुल अग्रवाल ,दीपिका,मौजूद थे।