डीएम,सीडीओ ने जनपद में गो आश्रय स्थलों के निर्माण व विस्तार पर की चर्चा, दिए निर्देश
हापुड़। विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह जनपद स्तरीय गौ संरक्षण अनुसरवन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद हापुड़ में संचालित निराश्रित अस्थाई/ स्थाई गो आश्रय स्थलों तथा बड़े गौ संरक्षण केंद्रों में संरक्षित गोवंश के रखरखाव एवं भरण पोषण आदि की समीक्षा की इसके लिए जनपद के नोडल अधिकारियों की निरीक्षण आख्या की भी जांच की बैठक में अनुपस्थित नोडल अधिकारियों एवं विकासखंड सिंभावली वीडियो के स्पष्टीकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं गो आश्रय केंद्रों में गुड़, चोकर व खल तथा हरे चारे व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए और सभी नोडल अधिकारी गौशालाओं व निराश्रित गो आश्रय केंद्रों पर साप्ताहिक निरीक्षण करेंगे उन्होंने निर्देशित किया कि मृत पशु खुले में ना रखे जाएं उनके शव का निस्तारण सही ढंग से किया जाए इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी अच्छी तरह से ध्यान देंगे जिन विकास खंडों में केटिल कैचर नहीं है वहां पर क्रय कर लिए जाएं बैठक में पूर्व से निर्मित किंतु संचालित ना हो सके गो आश्रय स्थलों को संचालित कराए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष निराश्रित गोवंश को 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत संरक्षित करने की कार्यवाही की जाए न्याय पंचायतों में 150 से 200 संरक्षण क्षमता वाले नए गो आश्रय स्थल व सेड विस्तार भी किया जाए l
उन्होंने कहा कि निकट वरती ग्राम पंचायतों द्वारा गो आश्रय स्थल वाली ग्राम पंचायत पर भरण पोषण सहयोग राशि व पुलिंग की प्रगति भी की जाय l तथा सहभागिता योजना के अंतर्गत निराश्रित गोवंश संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द किए जाएं l भीषण सर्दी को देखते हुए सभी को आश्रय स्थलों को बोरे व टाट से ढक दिए जाएं तथा अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए l
बैठक में सभी उप जिला अधिकारी सभी अधिशासी अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह वह सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे l
4 Comments