डीएम ने किए एसडीएम के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, सुनीता सिंह हापुड़ सदर एसडीएम व दिग्विजय सिंह धौलाना एसडीएम नियुक्त
January 6, 2023
9 1,318 Less than a minute
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
डीएम मेधा रूपम ने शासकीय एवं कार्यहित में जनपद हापुड़ में कार्यरत उपजिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्नान्तरित करते हुए निम्न नवीन पद पर तैनात किया है।
डीएम मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह को धौलाना एसडीएम ,डिप्टी कलेक्टर सुनीता सिंह को हापुड़ सदर एसडीएम,गढ़ एसडीएम प्रहलाद सिंह को डिप्टी कलेक्टर व एएसडीएम हापुड़, धौलाना एसडीएम विवेक यादव को गढ़ एसडीएम व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, हापुड़ का अतिरिक्त प्रभार नियुक्त किया है।
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। डीएम मेधा रूपम ने जनपद में एसडीएम के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। गढ़ एसडीएम विवेक यादव कौ धौलाना एसडीएम नियुक्त किया हैं। डीएम मेधा रूपम ने धौलाना एसडीएम सुनीता सिंह को डिप्टी कलेक्टर जिला मुख्यालय, गढ़ से विवेक यादव को धौलाना एसडीएम व गढ़…
शुभम श्रीवास्तव बनें हापुड़ एसडीएम सदर हापुड़ हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए शुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम सदर तैनात किया हैं। डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि सुनीता सिंह को डिप्टी कलेक्टर व शुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम सदर के रुप में…
हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए शुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम सदर तैनात किया हैं। डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि सुनीता सिंह को डिप्टी कलेक्टर वशुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम सदर के रुप में तैनात किया हैं।
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
9 Comments