डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि आवंटन को लेकर 11वें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता ,RTO कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा ,प्रदर्शन व तालाबंदी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए जमीन आंवटन के बावजूद भी शासन द्वारा निर्माण के लिए धनराशि आंवटित ना होनें से क्षुब्ध शुक्रवार को वकीलों ने 11वें दिन हड़ताल रख आरटीओ कार्यालय की तालाबंदी कर हंगामा व प्रदर्शन किया।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ का धरना प्रदर्शन अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने हेतु शुक्रवार को 11 वें दिन भी निरन्तर जारी रहा।
आज धरनास्थल पर कई संगठनों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन को दिया तथा हापुड़ बार एसोसिएशन के उक्त धरना प्रदर्शन को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सदस्यों ने मेरठ रोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय की तालाबन्दी की तथा हंगामा व प्रदर्शन कर जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि जारी कराये जाने हेतु की मांग की।
5 Comments