हापुड़ ।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ ने अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने के लिये दूसरे दिन भी अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की उक्त जायज मांग का समर्थन गढ़ बार एसोसिएशन व धौलाना बार एसोसिएशन व दस्तावेज लेखक संघ तहसील हापुड़ के द्वारा किया गया तथा गढ़ धौलाना व हापुड़ में रजिस्ट्री ऑफिस में भी आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के समर्थन में अधिवक्तागण व बैनामा लेखको द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के विशाल अग्रवाल, राजेन्द्र शिशौदिया, रामलाल, महेन्द्र सिंह, विकास त्यागी, देववृत्त शर्मा, अमरेश कुमार, दीपक कुमार, फुरकान कुरैशी व अनुज शर्मा आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे।
धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) के द्वारा अपना समर्थन व सहयोग दिया गया तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ० कुशलपाल सिंह आर्य ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर अपने संगठन की तरफ से अधिवक्तागण को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। अधिवक्तागण का उक्त धरना प्रदर्शन कल भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा कि यदि सरकार के द्वारा जिला न्यायालय की भूमि के लिये धनराशि जारी नहीं की गयी तो अधिवक्तागण को उक्त आन्दोलन को उग्र रूप देना पड़ेगा।
सचिव रविन्द्र सिंह निमेष ने कहा कि संगठनो से मिल रहे अपार जनसमर्थन से प्रतीत होता है कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता अपने उद्देश्य में सफल होंगे।
6 Comments