ट्रेनिंग के दौरान रील बनानें पर तीन शिक्षिकाएं सस्पेंड,मचा हड़कंप
ट्रेनिंग के दौरान रील बनानें पर तीन शिक्षिकाएं सस्पेंड,मचा हड़कंप
, हापुड़।
बेसिक शिक्षा विभाग की हापुड़ ब्लाक में तैनात तीन शिक्षिकाओं द्वारा विभागीय ट्रेनिंग के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने व शिकायत होने पर बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। बीएसए की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं
पवन कुमारी, आरती कुमारी तथा रेखा कुमारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। जिसकी शिकायत हापुड़ के गांव अमीरपुर नंगोला निवासी पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने डीएम से की थी।
मामले में बीएसए रितु तोमर ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी। तीनों ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही एक ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाया था।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि मामले में तीनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया है।