News
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करनें वालें गिर ोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, टैक्टर-ट्राली ,90 लीट र बिजली का तेल बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
ट्रान्सफार्मरों से तेल चोरी करनें वालें गैंग के तीन सदस्यों को गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का 90 लीटर बिजली का तेल,उपकरण, टैक्टर ट्राली बरामद किए।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि गढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टैक्टर ट्रालीं को पकड़ा ,जिसमें सवार तीन लोग बिजली के ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी कर बाजार में बेचते थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर
धर्मेन्द्र पटेल ,. चमकेश, मनोज कुमार राजपूत हैं । जिनसें टैक्टर ट्राली , 90 लीटर बिजली का तेल ट्रांसफार्मर से चोरी किया हुआ ,3 प्लास्टिक के ड्रम व 10 मीटर लम्बा प्लास्टिक का पाईप बरामद हुए हैं।
9 Comments