News
टोलकर्मी के साथ दबंगों की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

टोलकर्मी के साथ दबंगों की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित टोल प्लाजा पर कार सवार दबंगों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की है। टोलकर्मी के साथ दबंगों की मारपीट करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र में देर रात एक कार सवार दबंगों ने गाड़ी को टोल से निकालने के लेकर हुए विवाद में टोलकर्मी की जमकर पिटाई की है। टोल से गाड़ी निकालने को लेकर पहले कार सवार दबंग का टोलकर्मी से विवाद हुआ था और उसके बाद दबंगों ने टोल बूथ के अंदर घुसकर टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की है। वहीं पिलखुवा कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।