fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जे एम एस संस्थान में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का प्रमुख लेखक प्रो.डॉ.चंद्रपाल शर्मा ने किया शुभारंभ

हापुड़। जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ में परंपरागत कोर्सेस के सात दिवसीय बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस०सी० प्रोग्राम्स के ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम 2024-25 का भव्य रूप से देश के प्रख्यात कवि डॉ० कुमार विश्वास के पिता विद्वान् प्रोफेसर व लेखक (डॉ०) चंद्रपाल शर्मा के द्वारा किया गया उद्घाटन किया।

हापुड स्थानीय जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वावधान में बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस०सी० प्रोग्राम्स के सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 24 अगस्त 2024 से 03 सितम्बर 2024 तक शुभारंभ किया गया। ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ० चंद्रपाल शर्मा, प्रसिद्ध लेखक व पूर्व रीडर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष, आर.एस.एस.(पी.जी.) कॉलेज पिलखुवा (हापुड), जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के मैनेजमेंट डॉ० आयुष सिंघल, प्रबंध निदेशक, जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के सचिव डॉ० रोहन सिंघल व जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम, जे.एम.एस ग्रुप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के प्राचार्य डॉ० धीरज कुमार सैनी, जे.एम.एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया की सात दिवसीय ओरिएंटेशन के तृतीय फेज मे परम्परागत कोर्सो (बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस०सी०) के नवप्रेषित छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। संस्थान के प्रबंध निदेशक, डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव, डॉ० रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान मे सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा अपने व्याख्यान में बताया कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम सभी छात्र-छात्राओ को निश्चित रूप से एक नई दिशा व दशा देगा।। यह साझा दृष्टिकोण, मूल्य, प्रथा एवं एक निश्चित लक्ष्य को प्रदर्शित करेगा। सभी आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों में संस्कृति एवं रचनाओं के लिए कला के साथ-साथ विज्ञान एवं कॉमर्स जैसे महत्वपुर्ण विषयो का ज्ञान सभी छात्र-छात्राओ के लिए परम आवश्यक है। जे.ऍम.एस. वर्ल्ड स्कूल की प्रधानचार्य डॉ० निधि मलिक ने सभी छात्र छात्राओ के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम को उनके आगामी पाठ्यक्रम को सहज बनाने की भूमिका पर गहनता से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ० चंद्रपाल शर्मा ने अपना व्याख्यान देते हुए कहा की 21 वी सदी में सभी छात्र छात्राओ को मुख्य रूप से कला, कॉमर्स एवं विज्ञान विषयो की शिक्षा के बिना देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है । आज देश का युवा नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान पाकर भी सिविल सर्विसेज को अपना मुख्य लक्ष्य बनाता है। डॉ० चंद्रपाल शर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए अपने व्याख्यान से जोड़कर नवप्रेषित छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन भी किया तथा सभी बी०ए०, बी०कॉम० और बी०एस०सी० के छात्र-छात्राओ के लिए नयी नयी तकनीकियों का ज्ञान बेहद जरुरी बताते हुए कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में हमारे छात्र-छात्राये एक अच्छे वैज्ञानिक के रूप में देश का गौरव बढ़ा रहे है।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम की विस्तार से विवेचना करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया तथा ओरिएंटेशन कार्यक्रम को नवप्रवेशित छात्र छात्राओ के लिए वरदान करार दिया और कहा की कला, साहित्य, कॉमर्स व विज्ञान के ज्ञान से छात्र छात्राये एक नया इतिहास रचते है। उन्होंने छात्र-छात्राओ को आईएएस, पी सी एस, आईपीएस, जज, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, मैनेजर आदि पदों पर उच्च शिक्षा प्राप्त करके कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल व सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद दिया की हमेशा संस्थान भविष्य मे अकादमिक माहौल को बेहतर से बेहतर छात्र-छात्राओ के हित मे बनाने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे तथा साथ ही यह भी आश्वस्त किया की छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए संस्थान हमेशा विषय विशेषज्ञो के द्वारा अतिथि व्याख्यान, सेमिनार, कार्यशाला आदि का आयोजन समय समय पर करता रहता है। जिसका परिणाम यह है कि हमारे कला, विज्ञान एवं कॉमर्स के छात्र-छात्रायें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओ में अच्छे- अच्छे अंक पाकर अपनी अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे है। कार्यक्रम के अंत मे कला व मानविकी विभाग की प्रोग्राम हैड श्रीमती शहवार ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षो, प्राध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। संस्थान के मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा एवं आई.टी. हैड राजदीप ने सभी नई-नई तकनीकी व्यवस्थाओ को ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुचारू रूप से क्रियान्वित किया कार्यक्रम का सफल संचालन जे.ऍम.एस ग्रुप की प्राध्यापिका तान्या शर्मा ने किया।
सांस्कृतिक समिति की प्राध्यापिका पारुल चौहान ने अपनी टीम के साथ एवं संस्थान के प्राध्यापक विशाल त्यागी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने संस्थान के प्रेजेंटेशन के माध्यम से ओरिएंटेशन कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा ने ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण कराते हुए ‘टीम चर्क’ की एक नई मिसाल कायम करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों के साथ पूर्ण सहयोग दिया।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page