जे.एम.एस कालेज में पांच मई को आयोजित होगी हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप
हापुड़।
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में आगामी 05.05.2024 को हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप का होगा भव्य आयोजन
स्थानीय – हापुड़ जनपद के जे. ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में आगामी 05.05.2024 को “आओ करे योग, योग बनाये निरोग” के बैनर तले दा योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया – योगासन स्पोर्ट्स अलायन्स एसोसिएशन चैंपियनशिप – 2024 के तत्वावधान में हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप के अध्यक्ष व् जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस हापुड़ के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप की महासचिव प्रीती वर्मा ने बताया की जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में दिनांक 05.05.2024 को हापुड़ जनपद के 8 वर्ष से 45+ वर्ष तक के बच्चो, पुरुषों व् महिलाओ के अच्छे स्वास्थ्य एवं निरन्तर प्रसन्ता को बनाये रखने के लिए योग का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमे हापुड़ जनपद के बड़ी संख्या में छात्र छात्राये तथा युवा प्रतिभाग करेंगे।
हापुड़ डिस्ट्रिक्ट युवा चैंपियनशिप के अध्यक्ष डॉ सिंघल ने जानकारी दी कि सभी योगा प्रेमी “दा योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया” की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते है। महासचिव प्रीती वर्मा ने डॉ आयुष सिंघल के द्वारा जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में दिनांक 05.05.2024 को प्रातः 09:00 AM से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने की विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।
जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने कहा कि जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स अपने सभी विद्यार्थियों के टाइम टेबल में स्पेशल योगा क्लास हमेशा से ही उपलब्ध कराता रहा है ताकि छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से सर्वागीण विकास हो सके। जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है की हापुड़ जनपद से बड़ी संख्या में योग से जुड़ने के लिए तथा योगा को बढ़ावा देने के लिए लोग जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में पधारकर अध्यनरत छात्र छात्राओ का भी उत्साह वर्धन करेंगे।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी मीडिया प्रभारियों से जनहित में योग सूचना का प्रचार प्रसार करने के लिए अपील करते हुए सभी को संस्थान में दिनांक – 05.05.2024 को आमंत्रित भी किया है।