fbpx
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

बॉस से थी रागिनी की दोस्ती, पत्नी को पसंद नहीं थी ये बात; हत्या का कारण क्या है?

बॉस से थी रागिनी की दोस्ती, पत्नी को पसंद नहीं थी ये बात; हत्या का कारण क्या है?

मुरादनगर

थाना क्षेत्र के सुराना गांव में हरनंदी नदी पुल के नीचे मिले युवती के शव की शुक्रवार को रागिनी उर्फ आरोही (21) के रूप में शिनाख्त हुई। चार आरोपितों पर युवती की हत्या के बाद शव यहां ठिकाने लगाने का आरोप है।

युवती बुधवार रात पौने 12 बजे कंपनी मालिक की पत्नी से मिलने कंपनी मालिक के साले के साथ कार से निकली थी। आरोप है कि सुनियोजित तरीके से रागिनी की हत्या हुई है। इसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। चारों आरोपित फरार हैं।

अपनी बहन मंजू के साथ किराए पर रहती थी रागिनी

नोएडा के सेक्टर 20 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर में रागिनी अपनी बहन मंजू के साथ किराये के मकान में रहती थी। रागिनी नोएडा में ही आदित्य वर्ल्ड सिटी टावर में बंटी की रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी करती थी। बंटी हापुड़ का रहने वाला है।

रागिनी की बंटी की पत्नी राखी से अच्छी पहचान थी। मंजू के मुताबिक, बुधवार रात रागिनी ड्यूटी के बाद घर आ गई थी। देर रात उनके मोबाइल पर कॉल आई। इसके बाद घर के नीचे सफेद रंग की कार आकर रूकी। कार में बंटी का साला अमित था।

बंटी के साले के साथ निकली थी घर से

रागिनी ने मंजू को बताया कि किसी जरूरी काम के लिए राखी ने बुलाया है। कुछ देर में लौट आएगी। इसके बाद वह अमित के साथ चली गई, लेकिन रातभर नहीं लौटी। देर रात उसका मोबाइल भी बंद हो गया। शुक्रवार सुबह जब उसने अखबार में मुरादनगर में शव मिलने की खबर पढ़ी तो वे मुरादनगर पहुंची।

वहां पुलिस ने शव का फोटो दिखाया तो शिनाख्त हुई। मंजू का आरोप है कि राखी, अमित, बंटी व अन्य ने रागिनी की हत्या की है।

रागिनी और बंटी की थी दोस्ती

तमाम बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच में जुटी पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है। अब तक की जांच में लूट की बात सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक रागिनी व बंटी के बीच दोस्ती थी। इससे पत्नी राखी नाखुश थी। आरोप है कि इसलिए राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर वारदात की और वे भूमिगत हो गए।

हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। राखी को पिस्टल से दो गोली मारी गई है। शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। फ्रैक्चर भी है। पुलिस बंटी समेत अन्य की तलाश में है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही वारदात से पर्दा हट सकेगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page