जिलें में हूटर, लाल बत्ती व स्टीगर लगे वाहनों का चालान काट 1.11 लाख रूपये वसूला गया जुर्माना
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिलें में 11 जून से 25 जून तक पुलिस ने हूटर, लाल बत्ती, पुलिस का कलर का प्रयोग, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में 11 जून से 25 जून तक अभियान चलाया गया। जिसमें 160 वाहनों से हूटर हटवाए गए। 31 वाहनों से लाल नीली बत्ती
हटवाई गई। इसके साथ ही पुलिस ने पुलिस प्रयोग करने वाले 471 वाहनों के चालान कर स्टीगर हटवाए गए।
उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार के स्टीगर लगने वाले 287 वाहनों से स्टीगर हटवाकर चालान किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों से 1.11 लाख रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में यातायात प्रभारी समेत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सख्ती से इस ओर कार्रवाई करें।