जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारी शुरू की
जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारी शुरू की
-डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये।
हापुड़।
जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिला पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा मेले से सम्बंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
महाभारत कालीन पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में प्रतिवर्ष किया जाता है। गंगा मेला राजकीय मानचित्र पर आने के बाद से शासन द्वारा मेला आयोजन करने के लिए प्रतिवर्ष धनराशि दो किस्तों में भेजी जाती है।
गंगा स्नान व मेले में दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से करीब पांच लाख श्रद्घालु स्नान करने आते है। जिससे गंगा किनारे कुछ दिनों के लिए तंबुओं की नगरी बस जाती है। मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए जिला पंचायत द्वारा एक माह पूर्व गंगा किनारे मेले की तैयारी शुरू कर दी जाती है।
जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य गंगा मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारी जिला पंचायत ने शुरू कर दी है। वर्ष 2023 के गंगा मेले के आयोजित के लिए शासन से तीन करोड़ दो लाख की धनराशि की डिमांड भेजी थी। जिसमें शासन ने प्रथम किस्त में एक करोड़ 90 लाख भेजे थे। 40 लाख की मेले से आय की प्राप्ति हुई थी। अब 72 लाख रुपये रिलीज करने के लिए शासन को डिमांड भेजी है।
आगामी नंबवर माह में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिला पंचायत व अन्य विभागों के साथ बैठक कर गंगा मेले से सम्बंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानेजय सिंह,सीडीओ हिमांशु गौतम,एडीएम संदीप कुमार,सीएमओ डा.सुनील त्यागी,डीडीओ देवेन्द्र प्रताप,एएसपी विनीत भटनागर,अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा,एसडीएम मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।