जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज करवाने के नाम पर दरोगा पर दस हजार रुपए की मांग का आरोप
जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज करवाने के नाम पर दरोगा पर दस हजार रुपए की मांग का आरोप
हापुड़ । हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबुद्दीन नगर में हथियारों और लाठी डंडों से लैस चार लोगों ने एक ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट लिखवाने की गुहार करने पर घायल के परिजन से दरोगा ने दस हजार रुपये की मांग कर दी। न्याय के लिए पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। अब न्यायालय, के आदेश पर चार माह बाद आरोपियों के खिलाफ थाना हाफिजपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबुद्दीन नगर निवासी राहुल ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 23 मई की रात को
करीब नौ बजे वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी गांव के ही जयपाल राहुल, कपिल, दीपू एक राय होकर उसके घर में गेट के ऊपर से कूदकर जबरन हाथों में लाठी, सरिया, धारदार हथियार व तमचे लेकर घुस गए। आरोपियों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट की और गला दबा दिया। जानलेवा चोटों के कारण वह बेहोश हो गया था। इस पर आरोपी फरार हो गए।